सोलोमन मिरे
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
सोलोमन फराई मिरे (जन्म २१ अगस्त १९८९) एक जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी हैं [१] जिन्होंने टेस्ट और एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (एकदिवसीय) में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया है। मिरे जो आमतौर पर ओपनिंग बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है और दाहिने हाथ से बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी भी करते है।
मिरे ने अपना पहला एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबला बांग्लादेश के खिलाफ २१ नवंबर २०१४ को खेला जबकि पहला टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ २१ अक्तूबर २०१७ को खेलकर पदार्पण किया।