सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस के महाराज्यपालगण की सूचि

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस के गवर्नर-जनरल
महाराज्यपाल,
Coat of arms of Saint Vincent and the Grenadines.svg
सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस का कुलांक
Flag of the Governor-General of Saint Vincent and the Grenadines.svg
गवर्नर-जनरल का ध्वज
पदस्थ
सर फ्रेड्रिक बॅलंटाइन

2 सितंबर 2002 से
राजप्रतिनिधि
शैलीमहामहिम
आवासगवर्नमेंट हाउस
नियुक्तिकर्ता सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस के एकादिदारुक
अवधि कालमहारानी की इच्छानुसार
गठन27 October 1979
प्रथम धारकसर सिड्नी गन-मुन्रो
वेबसाइटwww.gov.vc

साँचा:template other

सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस के गवर्नर-जनरल यानि महाराज्यपाल, सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस की रानी के निवासिय स्थानीय राजप्रतिनिधि का पद है। गवर्नर-जनरल, सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस की रानी, जोकी सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस और यूनाइटेड किंगडम समेत कुल १६ प्रजाभूमियों की शासी नरेश एवं राष्ट्रप्रमुख हैं, के अनुपस्थिति में उनके संवैधानिक कार्यों का निर्वाह करते हैं।

पदाधिकारियों की सूचि

(1979–present)

पदप्रवेश कार्यकाल समाप्त मान
(जन्म–निधन)
टिपण्णी
27 अक्टूबर 1979 28 फरवरी 1985 सर सिडनी गन-मुन्रो
(1916-2007)
28 फरवरी 1985 29 फरवरी 1988 सर जोसेफ लैम्बर्ट यूस्टेस
(1908-1996)
29 फरवरी 1988 20 सितंबर 1989 हेनरी विलियम्स हार्वे
(1917-2004)
अभिनय।
20 सितंबर 1989 1 जून 1996 सर डेविड एमॅंयुएल जैक
(1918-1998)
1 जून 1996 3 जून 2002 सर चार्ल्स ऍंट्रोबस
(1933-2002)
कार्यालय में मर गया।
3 जून 2002 2 सितंबर 2002 मोनिका डेकन
(1934 -)
अभिनय
2 सितंबर 2002 पदस्थ सर फ्रेडरिक बॅलंटाइन
(1936 -)

इन्हें भी देखें

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ