श्रवणविज्ञान
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
श्रवणविज्ञान (Audiology) विज्ञान की वह शाखा है जिसमें श्रव्यता (सुनने की क्षमता) तथा कानों के प्रयोग से शारीरिक संतुलन और इन से सम्बन्धित रोगों व विकारों का अध्ययन करा जाता है। श्रवणवैज्ञानिकों का एक मुख्य कार्य सुनने की शक्ति कम होने या खो जाने वाले लोगों की सहायता करना व श्रव्यता की रक्षा करना है।[१][२]