विकास अध्ययन
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
साँचा:asbox विकास अध्ययन (Development studies) समाज विज्ञान की एक बहुविषयी शाखा है। इसकी शिक्षा प्रायः परास्नातक स्तर पर दी जाती है और कभी-कभी पूर्वस्नातक स्तर पर भी। इसकी लोकप्रियता १९९० के दशक में बढ़ी। इसका शिक्षण प्रायः तृतीय विश्व के देशों में या उन देशों में होता है जो उपनिवेशवाद से सीधे जुड़े थे, जैसे यूके।