विमान वाहक पोत

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(वायुयान वाहक पोत से अनुप्रेषित)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
वायुयान वाहक पोत
विश्व के विभिन्न नौसेनाओं में कार्यरत विभिन्न विमानवाहक पोतों की तुलना, सबसे बड़े से छोटे तक

वायुयान वाहक पोत या विमान वाहक जहाज़ एक प्रकार के यु्द्ध पोत होते है जो तैरते हुए विमान तल के समान उपयोग मे लाये जाते है। यह कई लड़ाकू वायुयानों को लेकर तैर सकते है इस कारण से इनका आकार अन्य किसी भी युद्ध पोत से अधिक विशाल होता है। इस पोत पर एक रन वे (उड़ान पट्टी) भी होती है जहाँ से वायुयान उड़ान भर सकते है अथवा उतर सकते है।[१]

मई 2020 तक, चौदह नौसेनाओं द्वारा संचालित दुनिया में 44 सक्रिय विमान वाहक पोत हैं। संयुक्त राज्य अमेरिका की नौसेना के पास 11 बड़े परमाणु-संचालित बेड़े वाहक हैं, जिनमें प्रत्येक में लगभग 80 फाइटर जेट रखने की क्षमता हैं। यूनाइटेड किंगडम और चीन, प्रत्येक में दो विमान वाहक जहाज़ कार्यरत हैं। तथा फ्रांस, भारत और रूस 30 से 60 लड़ाकू जेट की क्षमता वाले मध्यम आकार के एक विमान वाहकों का संचालन करते हैं। इसके अलावा इटली में दो और स्पेन में एक हल्के कर्मी वाहक पॉट संचालित है। हेलीकॉप्टर वाहक जहाज़ जापान (4), फ्रांस (3), ऑस्ट्रेलिया (2), मिस्र (2), ब्राजील (1), दक्षिण कोरिया (1), और थाईलैंड (1) द्वारा संचालित होते हैं। भविष्य के विमान वाहक जहाजों का निर्माण या योजना में ब्राजील, चीन, भारत, रूस और अमेरिका द्वारा निर्माणाधीन हैं।

इन्हें भी देखें

सन्दर्भ

  1. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।

बाहरी कड़ियाँ