रोशनलाल अग्रवाल
रोशनलाल अग्रवाल
रोशनलाल अग्रवाल जन्म (20 जून 1954 रायगढ़) एक भारतीय राजनेता हैं 2013 में रायगढ़ विधानसभा चुनाव में 20 हजार से अधिक मतों से विजयी हुए एवं छत्तीसगढ़ चतुर्थ विधानसभा 2013 से 2018 सदस्य रहें तथा छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल में संचालक के दायित्व का निर्वहन किया।
जीवन परिचय
रोशनलाल अग्रवाल का जन्म छ.ग. के रायगढ नगर के निम्न मध्यम वर्गीय परिवार में 20 जून 1954 को हुआ। रोशनलाल ने गरीबी और संघर्ष बचपन से देखा है। जीवन में निरंतर कठोर परिश्रम करके उन्होंने अपनी आजीविका अर्जित की और सिद्धांत एवं अनुशासन के मार्ग पर चलते हुए जनता से जुडे प्रभावी मुद्दों को उठाकर लोगों के हित में कार्य किया। 1977 में पालूराम धनानिया वाणिज्य एवं कला महाविद्यालय रायगढ़ से एम कॉम की उपाधि प्राप्त की। एम कॉम तक शिक्षित रोशनलाल के परिवार में पत्नी एवं दो बच्चे है।
राजनीतिक सफर
रोशनलाल अग्रवाल की राजनीतिक पृष्ठ भूमि आपातकाल के दौरान भूमिगत आंदोलन से प्रारम्भ होती है। आपातकाल के पश्चात 1977 में युवा जनता पार्टी के जिला संयोजक के रूप में सक्रिय रहे। 1980 में भारतीय जनता पार्टी की स्थापना के पश्चात 1992 तक जिला महामंत्री जिला प्रचार मंत्री जैसे विभिन्न दायित्वों का कुशलता पूर्वक निर्वहन किया। उनकी कार्य कुशलता से प्रभावित होकर प्रदेश नेतृत्व द्वारा सन् 1992 में जिला भारतीय जनता पार्टी रायगढ़ के अध्यक्ष का दायित्व सौपा गया जिसको उन्होंने निष्ठा एवं लगन के साथ पूरा करते हुए संगठन को मजबूत किया। 2013 में रायगढ़ विधानसभा चुनाव में 20 हजार से अधिक मतों से विजयी हुए तथा छत्तीसगढ़ चतुर्थ विधानसभा में 2013 से 2018 तक सदस्य रहें। इस कार्यकाल में उन्होंने भाजपा विधायक दल के महामंत्री के रूप अपना योगदान दिया तथा विधानसभा की विभिन्न समितियों में सदस्य के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन किया।
व्यक्तित्व
रोशनलाल अग्रवाल छात्र जीवन से विद्यार्थी परिषद से जुड़कर राष्ट्रीय चेतना जागृत करते रहे। एक विधायक के रूप में उनकी सक्रियता कर्तव्य परायणता ईमानदारी व दृढ़ इच्छाशक्ति जन सामान्य के बीच चर्चा का विषय बना रहा। विधायक के रूप में जन सामान्य की सेवा क्षेत्र की समस्याओं के प्रति गंभीर व दूरदृष्टि शासकीय योजनाओं का जनता को शत प्रतिशत लाभ दिलाने के कारण इनका कार्यकाल जनमानस के अंतःकरण में सदैव स्मरणीय रहेगा।