राहील शरीफ
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
जनरल राहील शरीफ (उर्दू: راحیل شریف; जन्म १६ जून १९५६, क़्वेटा, पाकिस्तान) नवम्बर २०१३ से पाकिस्तान के १५वें सेनाध्यक्ष हैं। २९ नवम्बर २०१३ को पाकिस्तान सेना के 15वें सेना प्रमुख के रूप में उन्होंने पदभार संभाला तथा सेवानिवृत्त हो रहे जनरल अशफ़ाक़ परवेज़ कयानी का स्थान लिया। इसके पहले वे इंस्पेक्टर जनरल (ट्रेनिंग ऐंड इवोल्यूशन) के पद पर रहे हैं।[१] उन्हें पाकिस्तान के निशान-ए-इम्तियाज़ व हिलाल-ए-इम्तियाज़ नामक सम्मानों से नवाज़ा जा चुका है। पाकिस्तानी सेनाध्यक्ष के रूप में उन्हें चार सितारा पदवी हासिल है।
पेशेवर जीवन
- इंस्पेक्टर जनरल (ट्रेनिंग ऐंड इवोल्यूशन)
- कोर कमांडर, गुजरांवाला (थ्री स्टार, लेफ्टिनेंट जनरल)
- कमांडेंट, पाकिस्तानी सैन्य अकैडमी, काकोल (टू स्टार, मेजर जनरल)
- जनरल ऑफिसर कमॉन्डिंग, लाहौर (टू स्टार, मेजर जनरल)[१]
सन्दर्भ
- ↑ अ आ साँचा:cite web