राजा माधव मल्ल

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

विशेन वंश के *मझौली राज के पिच्चानवे शासक राजा देव मल्ल के द्वितीय पुत्र *राजा माधव मल्ल ने मऊ जिले मे *मधुबन-मऊ की स्थापना की

राजा माधव मल्ल के दो पुत्र थे एक *राजा नत्थ मल्ल व दूसरे राजा अजय बहादुर मल्ल उर्फ फतह बहादुर मल्ल थे। राजा माधव मल्ल जी के दोनों पुत्रों के *वंशज *मधुबन-मऊ व *गोरखपुर सहित अन्य जगहों पर रहते हैं।

राजा माधव मल्ल विशेन जी के दोनों पुत्रों के वंशज मऊ जिले के मधुबन तहसील क्षेत्र के निम्नलिखित गाँवों में निवास करते हैं, हसनपुर, बहरामपुर, परशुरामपुर, लकुरा, जजौली, अहिरौली, लालनपुर, नत्थुपुर, उफरौली, उसूरी,पांती,खिरीकोठा, गांगेवीर, नरायनपुर, छपराभंगी, कटघरा शंकर, नन्दौर, सीद्धा अहिलासपुर, बस्ती मु• जजौली , लखनौर, गुरम्हा, गंगऊपुर, गोपालपुर निस्फी आदि गांवों में रहते हैं।