यमलोक

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

यमलोक भगवान सूर्य और सरण्यू के पुत्र यमराज का निवास है। जहाँ मानव मरने के बाद आता है और धरती पर अपने किए हुए सब काम के फल पाता है। इसे यमपुरी भी कहते हैं। यमलोक में यमराज के अलावा उनकी २३ जीवनसंगिनियाँ भी रहती हैं जो बहनें और दक्ष प्रजापति की कनयाएं हैं। वे हैं - धुमोरना , शान्ति , सिद्धिका, कीर्ति , मैत्री , दया , तुष्टि , पुष्टि , श्रद्धा , लज्जा , बुद्धि , क्रिया , मेधा , मरुवती , अरुन्धती , वसु , जामी , संकल्प , लाम्बा , भानु , महूर्त , विश्वा और सन्ध्या।