मोटरवाहन इंजीनियरी
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
मोटरवाहन इंजीनियरी या आटॉमोटिव इंजीनियरिंग वाहन इंजीनीयरी की शाखा है जो मोटरसायकिल, मोटरकार, बस, ट्रक आदि वाहनों एवं उनके उपप्रणालियों के डिजाइन, निर्माण एवं परिचालन से सम्बन्धित है। इसमें यांत्रिक, वैद्युत, इलेक्ट्रानिक, सॉफ्टवेयर तथा सुरक्षा इंजीनियरी की आवश्यकता होती है।