मैकिन्टौश

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(मैकिण्टोश से अनुप्रेषित)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

मॅकिन्तोश (Macintosh) या मॅक (Mac) व्यक्तिगत कम्प्यूटरों (पीसी: पर्सनल कंप्यूटर) की एक श्रेणी का नाम है जिसमें एप्पल इन्कार्पोरेशन नामक कम्पनी द्वारा कई तरह के पीसी का डिजाइन, विकास और विपणन किया गया। मॅकिन्तोश 24 जनवरी सन 1984 को सबसे पहले बाज़ार में उतारा गया था। मकिन्तोश ही व्यापारिक रूप से सफल पहला पीसी था जिसमें 'कमाण्ड लाइन इण्टरफेस' के बजाय मूस (माउस) और ग्राफिकल यूजर इण्टरफेस उपलब्ध कराया गया था।

उन्नीस सौ अस्सी के उत्तरार्ध में कम्पनी ने बाज़ार बनाया किन्तु नब्बे के दशक में इसमें क्रमश: कमी आ गई क्योंकि पीसी-बाजार का रूख आईबीएम संगत (कम्पेटिबल) पीसी की तरफ़ चल पड़ा जो एमएस-डॉस या माइक्रोसॉफ्ट विण्डोज़ पर चलते थे। बाद में सन् 1998 में आईमॅक (iMac) लाकर एप्पल ने अपना बाज़ार फिर बढ़ाया।

इन्हें भी देखें

बाहरी कड़ियाँ