मेवाती घराना
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
मेवाती घराना या जयपुर-मेवाती घराना घग्गे नजीर खान द्वारा संस्थापित एक भारतीय संगीत घराना है।[१][२][३] पंडित जसराज, मोतीराम, मणिराम व संजीव अभ्यंकर इस घराने के जाने माने कलाकार हैं।[४]
वर्तमान में पंडित जसराज इस घराने की ख्याती को बढाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ ने पंडित जसराज के नाम पर सुदूर अंतरिक्ष में एक हीन ग्रह का नाम रखा है। इस हीन ग्रह की खोज अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने 11 नवंबर 2006 को की थी। इस गृह को अब तक '300128' के नाम जाना जाता था। 300128 नाम पंडित जसराज की जन्म तिथि के बिल्कुल उलट है। पं. जसराज का जन्म 28/01/30 को हुआ था।[५]