मुक्त नवाचार
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
मुक्त नवाचार (Open innovation) से आशय वर्तमान सूचना युग में उस प्रकार की नवाचारी मानसिकता को बढ़ावा देने से है जो परम्परागत रूप से चली आ रही कॉरपोरेट अनुसन्धान मानसिकता (गुप्तता आदि) से उलटी है। यदि पीछे देखें तो १९६० के दशक में भी बढ़े हुए खुलेपन के लाभों और उनके कारणों पर चर्चा होना शुरू हो गयी थी।