मिशन: इम्पॉसिबल

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

स्क्रिप्ट त्रुटि: "other uses" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है। लुआ त्रुटि: expandTemplate: template "italic title" does not exist।साँचा:template other मिशन: इम्पॉसिबल (साँचा:lang-en) एक अमेरिकी टेलीविजन शृंखला है जिसकी रचना व शुरूआती निर्माण ब्रुस गेलेर द्वारा किया गया है। इसमें ख़ुफ़िया अमेरिकी सरकार के एजंटों की एक टीम, जिसे इम्पॉसिबल मिशन फ़ोर्स (आईएमएफ़) कहते है, के कई मिशन व कारनामे दिखाए जाते हैं। पहले सत्र में टीम का निर्देशन डैन ब्रिग्स (स्टीवेन हिल) करता है और आगे से बाकि सत्रों में यह ज़िम्मेदारी जिम फिलिप्स (पिटर ग्रेव्स) निभाता है। इस शृंखला की विशेषता है ब्रिग्स या फिलिप्स को एक रिकॉडिंग द्वारा मिले निर्देश जो स्वयं नष्ट हो जाती है और जिसके बाद आने वाली धुन जिसे लालो शिफ्रिन ने रचा है।

यह शृंखला का प्रसारण सीबीएस पर सितंबर १९६६ से मार्च १९७३ के बिच हुआ था। इसके बाद यह दो सत्रों के लिए एबीसी पर १९८८ से १९९० के बिच प्रसारित हुई जिसमें केवल ग्रेव्स ही एक मात्र ऐसे अभिनेता थे जो बने रहे। यह आगे चलकर लोकप्रिय फ़िल्म शृंखला की प्रेरणा स्रोत बनी जिसकी टॉम क्रूज़ ने १९९६ में अभिनय से शुरुआत की।

बाहरी कड़ियाँ

साँचा:imdb title