माल-सूची

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

साँचा:asbox किसी व्यापार या उद्योग में लगने वाले समानों एवं उनकी सूची को माल-सूची' या इन्वेण्टरी (Inventory) कहते हैं[१]। एकाउंटिंग में इसे पूंजी (असेट) की तरह माना जाता है। उद्योग में लगने वाले सामानों की मात्रा का हर समय उचित स्तर पर बनाये रखी जानी चाहिये ताकी एक तरफ उनकी अनुपलब्धता के कारण काम न रूके और दूसरी तरफ अधिक पूंजी भी अनावश्यक सामानों के रूप में फम्सी न रहे। इसे माल नियंत्रण (इंवेन्ट्री कंट्रोल) कहते हैं।

सन्दर्भ