मायादेवी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
महामाया
Māyādevī@Guimet.jpg
19th century Nepalese statue of Māyā, Musée Guimet, Paris
जन्म माया
देवदहा, कोलीय राज
मृत्यु कपिलवस्तु, शाक्य राज
व्यवसाय महारानी
पदवी महामाया
धार्मिक मान्यता हिन्दू
जीवनसाथी राजा शुद्धोधन
बच्चे सिद्धार्थ गौतम बुद्ध
माता-पिता राजा अंजन (पिता), रानी यशोधरा (माता)
संबंधी राजा सुप्पबुद्ध और दंदापानी (भाई), रानी महाप्रजापती गौतमी (बहन)

मायादेवी या महामाया, गौतम बुद्ध की माता थीं। उनका जन्म लुंबिनी से ७ किमी. की दूरी पर स्थित कोलिया राज्य में महाराज अंजन व महारानी यशोधरा के यहां हुआ। सिद्धार्थ (गौतम बुद्ध) को जन्म देने के बाद संभवतः ७ दिनों में उनका स्वर्गवास हो गया तथा सिद्धार्थ का पालन पोषण उनकी बहन प्रजापति गौतमी ने किया।[१]

सन्दर्भ

साँचा:reflist

  1. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।