मटकी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

कुम्हार द्वारा बैलगाड़ी के चक्के पर मिट्टी के लोन्दे से बनाया गया पात्र मटकी के नाम से जाना जाता है। इसे आग मे तपाते हैं। ये सकरे मुह का पात्र गर्मियों मे ठंडा पानी पीने के उपयोग मे लाया जाता है। यह घड़े से छोटी होती है। इसे चापिया भी कहते है। चापिया घी, दही रखने के काम आता है।

संदर्भ