भारत में निःशुल्क और मुक्तस्रोत सॉफ्टवेयर आन्दोलन
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
भारत में निःशुल्क और मुक्तस्रोत सॉफ्टवेयर (FOSS) अन्दोलन १९९० तथा २००० के दशक में सक्रिय रहा। इसका उद्देश्य निःशुल्क और मुक्तस्रोत सॉफ्टवेयर के प्रयोग और विकास को बढ़ावा देना था। इसी उद्देश्य की दिशा में भारत में कई नगरों और कस्बों में भारतीय लिनक्स प्रयोक्ता समूह बने। इस दिशा में विशेष प्रयत्न करने वालों में प्रमुख थे- अतुल चिटनिस, प्रोफ नागार्जुन जी, तथा कुछ अन्य लोग।