बाल्मर शृंखला

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(बॉल्मर शृंखला से अनुप्रेषित)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
हाइड्रोजन परमाणु की वर्णक्रमीय रेखाओं की बाल्मर शृंखला, जिसकी चार रेखाएँ मानवी आँखों द्वारा देखी जा सकती हैं

परमाणु भौतिकी में बाल्मर शृंखला (Balmer series) या बॉल्मर रेखाएँ (Balmer lines) हाइड्रोजन परमाणु की वर्णक्रमीय रेखाओं की छह रेखा-समूहों में से एक को कहा जाता है। इनका नाम स्विट्ज़रलैण्ड के योहान बाल्मर नामक भौतिकशास्त्री पर रखा गया था जिन्होंने इन रेखाओं की व्याख्या करने वाले एक समीकरण को विकसित करा था।[१]

इन्हें भी देखें

सन्दर्भ