बाल्टिक ड्राई इंडेक्स
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
बाल्टिक शुष्क सूचकांक या बाल्टिक ड्राई इंडेक्स लंदन आधारित जहाज़रानी उद्योग से संबंधित सूचकांक है। यह सूचकांक इस आशय का संकेतक है कि अर्थव्यवस्था में पुनर्प्राप्ति प्रारंभ हो गई है अथवा नहीं। बाल्टिक ड्राई इंडेक्स कच्चा माल को भेजने (जहाज़रानी) के दैनिक औसत कीमतों का सूचकांक है। यह सूचकांक किसी देश में आर्थिक क्रियाओं के विशुद्ध संकेतकों को प्रदर्शित करता है। यह उत्पादक तक कच्चे माल तथा ऐसी ही वस्तु को ले जाने की माँग को मापने का सूचक है। आर्थिक क्रियाएँ जितनी अधिक होंगी कच्चे माल को उत्पादक तक ले जाने की मांग उतनी ही अधिक होगी तथा बाल्टिक शुष्क सूचकांक उतना ही ऊँचा होगा।[१]
सन्दर्भ
- ↑ स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।
बाहरी कड़ियाँ
बाल्टिक ड्राई इंडेक्ससाँचा:category handlerसाँचा:main otherसाँचा:main other[dead link]