बहिर्भेदी शैल
(बहिर्भेदी आग्नेय चट्टान से अनुप्रेषित)
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
साँचा:asbox बहिर्भेदी आग्नेय चट्टानें वे चट्टानें हैं जो मैग्मा के पृथ्वी कि सतह के ऊपर निकल कर लावा के रूप में आकर ठंढे होकर जमने से बनती हैं। चूँकि इस प्रकार के उद्भेदन को ज्वालामुखी उद्भेदन कहा जाता है, अतः ऐसी चट्टानों को ज्वालामुखीय चट्टानें भी कहते हैं। अलास्का पर्वत, राकी पर्वत और एंडीज पर्वत श्रंखलाओं पर बहिर्वेधी ज्वालामुखी पाये जाते हैं।