प्रवेशद्वार:समाजवाद/परिचय
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
समाजवाद का सन्दर्भ उन आर्थिक प्रणालियों के समूह से हैं, जिन में, उत्पादन और वितरण के साधनों का सामाजिक स्वामित्व होता हैं, आर्थिक संस्थानों के भीतर का प्रबंधन सामूहिक निर्णय या कामगार स्व-प्रबन्धन पर आधारित होता हैं, और अर्थव्यवस्था मुख्यतः उपयोग हेतु उत्पादन की तरफ अग्रसर होती हैं।