प्रतिक्षेप

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
प्रतिक्षेप का समुचित प्रबन्धन जरूरी है नहीं तो भारी दुर्घटना हो सकती है।

जब किसी बन्दूक या तोप आदि से गोली/गोला छोड़ा जाता है तो यह पीछे की ओर भागती है, इसे ही प्रक्षेप (Recoil या knockback, kickback या kick) कहते हैं। यदि गति के सिद्धान्तों की बात करें तो बन्दूक/तोप को उतना ही संवेग (पीछे की तरफ) मिलता है, जितने संवेग से गोली/गोला आगे की तरफ छोड़ा जाता है। यहाँ संवेग संरक्षण का नियम लागू होता है।