प्रकाशगुणक
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
प्रकाशगुणित्र या प्रकाशगुणक नली (Photomultiplier tubes या photomultipliers या PMT), निर्वात नलिकाओं की एक विशेष श्रेणी है जो प्रकाश के सर्वाधिक संवेदी संसूचक ((sensitive detector) की भांति कार्य करते हैं। ये पराबैंगनी, दृष्य प्रकाश तथा निकट-अवरक्त विद्युतचुम्बकीय स्पेक्ट्रम के लिए अच्छा काम करते हैं। ये संसूचक आपतित प्रकाश के कारण उत्पन्न अति क्षीण विद्युत धारा को १० करोड़ गुना (अर्थात्, 160 dB) तक बढ़ा देते हैं। इतनी अधिक आवर्धन क्षमता होने के कारन इनकी सहायता से एकल फोटॉन तक का भी पता लगाया जा सकता है।