पेरिडोटाइट

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(पेरिड़ोटाईट से अनुप्रेषित)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

भौतिक भूगोल के सामान्य सिद्धांत के लेखक डी के गुर्जर के अनुसार पेरिडॉटाइट मेंटल की ऊपरी परत में पाई जाने वाली एक चट्टान है जोकि पृथ्वी की ऊपरी परत के दबाव के कारण ठोस जैसा व्यवहार करती है लेकिन जब कभी तापमान में वृद्धि व ऊपरी सतह के दबाव मुक्त होने के कारण यह पेरिडोटाइट चट्टाने पिघल कर मेग्मा का निर्माण करती है साथी इन चट्टानों में सिलिका की मात्रा 40% से भी कम होती है पेरिडोटाइट (Peridotite) एक घनी, मोटे दाने वाली, आग्नेय शैल है जिसमें मुख्यतः आलीवीन (olivine) तथा पाइराक्सीन (pyroxene) खनिज होते हैं।