पेट्रो पोरोशेंको
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
पेट्रो ओलेक्सियोविच पोरोशेंको (साँचा:lang-uk; जन्म २६ सितम्बर १९६५) यूक्रेनी उद्योगपति और यूक्रेन के निर्वाचित राष्ट्रपति हैं। वो २५ मई २०१४ को मतगणना में उन्होंने लगभग ५६% मत प्राप्त किये जिससे प्रथम चरण के मतदान में ही उन्हें जीता हुआ घोषित किया। पोरोशेंको को २००९ से २०१० तक विदेश मंत्रालय सौंपा गया था और २०१२ में वो यूक्रेन के व्यापार और आर्थिक विकास मंत्री बने।[१] फ़रवरी २००७ से मार्च २०१२ तक पोरोशेंको ने यूक्रेन नेशनल बैंक परिषद की अध्यक्षता की।[१][२][३][४] वो यूक्रेन में चॉकलेट बेचने वाली कंपनी के मालिक हैं। उन्हें "चॉकलेट किंग" भी कहा जाता है।[५]