दल चक्र

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(पुष्प दल से अनुप्रेषित)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
एक फूल जिसमें हरे रंग के बाह्यदलपुंज तथा पीले रंग के दलपुंज को स्पष्ट देखा जा सकता है।

फूल के हरी पंखुड़ियों के भीतर दलचक्र स्थित रहता है। ये प्रायः रंगीन होते हैं तथा इनमें सुगन्ध भी मौजूद रहती है। रात के समय खिलने वाले पुष्पों के रंग सफेद होते हैं तथा उनमें तेज सुगन्ध होती है। दल चक्र के एक भाग को दल कहते हैं।

सन्दर्भ

इन्हें भी देखें