निस्तुला हेब्बार

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
निस्तुला हेब्बार
Nistual snap.png
जन्म साँचा:birth-date and age
दिल्ली, भारत
राष्ट्रीयता भारतीय
नागरिकता भारत
व्यवसाय Book Author, columnist
कार्यकाल 2000 - Present
प्रसिद्धि कारण Author of "Kiss and Tell"
धार्मिक मान्यता हिन्दू धर्म
जीवनसाथी कार्तिकेय शर्मा (m.1999)

निस्तुला हेब्बार एक भारतीय पत्रकार और राजनीतिक संपादक हैं[१] जो द हिन्दू के राष्ट्रीय ब्यूरो में कार्यरत हैं।[२][३][४] निस्तुला पहले द टाइम्स ऑफ़ इण्डिया और द इकोनॉमिक टाइम्स के लिए काम कर चुकी हैं। निस्तुला नई दिल्ली में द फाइनेंशियल एक्सप्रेस के वरिष्ठ सहायक संपादक पद पर भी काम कर चुकी हैं ।[५][६] डीएनए में करीब एक साल सीनियर स्पेशल करेस्पाँडेंट के पद पर कार्यरत थी।[७] उन्होंने बैचलर ऑफ आर्ट्स (ऑनर्स), समाजशास्त्र (1993 से 1996) का अध्ययन किया, जिसमें जीसस एंड मैरी कॉलेज, दिल्ली विश्‍वविद्यालय शामिल थे। उन्होंने दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से समाजशास्त्र में परास्नातक भी किया है। उनकी मां कुमुदाक्षी हेब्बार है और उनके पिता ए एस निस्तुला हैं। निस्तुला ने कार्तिकेय शर्मा से विवाह है, जो वायंस (टीवी चैनल) में पत्रकार हैं, जो ज़ी के एस्सेल समूह का हिस्सा हैं।

निस्तुला हेब्बार ने 2012 में एक पल्प फिक्शन आधारित पुस्तक किस्स एंड टेल लिखी।[८][९] यह पुस्तक एक राजनीतिक पत्रकार और नौकरशाह की प्रेम कहानी पर आधारित है, जिसे दिल्ली में लुटियन के पावर सर्किट में सेट किया गया था।[१०][११][१२][१३] निस्तुला 2000 से पत्रकारिता के क्षेत्र में हैं।[१४] निस्तुला ने दो संपादित पुस्तकों- काबल्स एंड किंग्स (अदिती फडनीस द्वारा संपादित) और भारत में मुसलमानों के जीवन (अब्दुल शबन द्वारा संपादित) में योगदान दिया है।[१५]

इन्हें भी देखें

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ