निफ़्टी 50

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
निफ्टी 50 सूचकांक
OperatorIndia Index Services and Products
Exchangesनेशनल स्टॉक एक्सचेंज
Constituents50
TypeLarge cap
Market capUS$2.27 trillion (April 2018)
Weighting methodCapitalization-weighted
Websitewww.nseindia.com

साँचा:template other

निफ्टी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध 50 प्रमुख शेयरों का सूचकांक है। NIFTY का Full Form है National Stock Exchange Fifty (National Fifty)। निफ्टी शब्द नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध सर्वोच्च पचास शेयरों पर आधारित है।[१] निफ्टी की आधार वर्ष 1995 के रूप में लिया जाता है और मूल मान 1000 पर सेट होता है[२]। इन 50 कंपनियों को मुफ्त फ्लोट बाजार पूँजीकरण के आधार पर चुना जाता है।[३]। बाजार के 12 क्षेत्रों से, निफ्टी की गणना में शामिल होने के लिए शीर्ष 50 शेयरों का चयन किया जाता है।।

चलिए यहाँ में आपको एक उदाहरण से भी बता देती हूँ जैसे की हर बार चुनाव में एग्जिट पोल्स दिखाए जाते है । और उनपर चर्चा करके अंदाज़ा लगाया जाता है की कौन सी पार्टी आगे निकल रही है। बिलकुल ऐसा ही निफ़्टी भी है यह भी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड सभी कंपनियों के एग्जिट पोल्स की तरह है। अगर निफ़्टी में तेज़ी आती है तो अंदाज़ा लगाया जा सकता है मार्किट में भी तेज़ी रहने वाली है। लेकिन यहाँ हमे एक बात पर ध्यान देना होता है की कोई भी exit poll या आंकड़े पूरे में से निकली गयी छोटी इकाईओं पर किये गए अध्ययन है।

इन्हें भी देखें

सन्दर्भ

  1. शेयर बाजार स्क्रिप्ट त्रुटि: "webarchive" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है। - Poonjibazar.com स्क्रिप्ट त्रुटि: "webarchive" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।
  2. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।
  3. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।

4. Nifty Kya Hai?