नादान परिन्दे घर आजा

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

लुआ त्रुटि: expandTemplate: template "italic title" does not exist।साँचा:template other

नादान परिन्दे एक भारतीय हिन्दी धारावाहिक है, जो 07 अप्रैल 2014 से लाइफ ओके पर प्रसारित होता है। धारावाहिक पंजाब के छोटे से गाँव खरड़ में फिल्माया गया है।

कथानक

इस धारावाहिक में भारत-पाक सीमा से सटे इलाके में रह रहे एक भारतीय परिवार की मोहक कहानी को दर्शाया गया है। कहानी यह बताती है कि सीमा पर जैसा हम सोचते हैं वैसा कुछ भी नहीं है बल्कि वहाँ आश्चर्य एवं चुनौतियों से भरा जीवन है। कहानी समीर (करण राजपाल) के आसपास घूमती है जो खुश रहने वाला और मिलनसार लड़का है और जो जिन्दगी को भरपूर जीता है। समीर के बचपन की दोस्त मेहर है (गुल्कि जोशी) जो विचारों में प्रगतिशील है और चाहती है कि समीर अपनी एक पहचान बनाए। कार्यक्रम में बेबे (तनुश्री कौशल) का किरदार भी है जो रक्षात्मक ही नहीं, एक मां के प्यार का प्रतीक भी है जो कई गहरे रहस्य छिपाकर अपने बच्चे का साथ देती है।[२]

पात्र

अभिनेता /अभिनेत्री भूमिका
करम राजपाल समीर / अमीर (इक़बाल) अतवाल
गुल्कि जोशी मेहर अमीर अतवाल
निखिल चड्ढा पूर्व बजवा
अमन सिंह बंटी
रोशनी सहोता मिन्टी
तनुश्री कौशल बलबीर / बेबे
मन्नत सिंह निम्मी मासी
प्रणदीप कैंथ (अतिथि भूमिका)

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ