नगरपालिका
(नगरमहापालिका से अनुप्रेषित)
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
नगरपालिका (municipality) किसी स्थान की निगमित प्रशासनिक ईकाई होती है जिसे स्थानीय शासन व प्रबंधन के अधिकार होते हैं। इसे यह अधिकार प्रान्तीय या राष्ट्रीय कानून के अंतर्गत दिए जाते हैं, और अक्सर इसके लिये एक नगरीय अधिकारपत्र भी जारी करा जाता है। किसी नगरपालिका में प्रशासन के लिए एक नगरपालिका परिषद और महापौर को भी निर्वाचित या नियुक्त करा जाता है।[१][२][३]