धारा पाश

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
इस चित्र में संवेदन तथा कन्ट्रोल ट्रान्समिशन के लिए धारा पाश का उपयोग दिखाया गया है।

धारा पाश या धारा प्रस्पन्द ( current loop) का उपयोग विद्युत संकेतन में किया जाता है। इसकी सहायता से एक जोड़ी तारों (दो तारों) के द्वारा किसी दूरस्थ युक्ति को मॉनीटर किया जा सकता है या नियंत्रित किया जा सकता है। 4 से 20 mA का धारा पाश सर्वाधिक प्रचलित औद्योगिक मानक बन चुका है। इसका उपयोग नियंत्रण में किया जाता है।


सन्दर्भ