देणोक

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

प्रस्तुतकर्ता–बाबुराम जाखड़ मो.9468643239

देणोक' राजस्थान के जोधपुर जिले की नई आऊ तहसील में स्थित एक गाँव है। इसकी जनसंख्या २०११ की जनगणना के अनुसार ३९२४ है। [१]

देणोक गाँव का पिनकोड 342308 है और डाकघर मुख्यालय खीचन में है। यह जोधपुर से उत्तरी दिशा से ११९ किलोमीटर दूर है। जबकि फलोदी से ३२ और राजधानी जयपुर से ३६० किलोमीटर दूर स्थित है।[२]

इंदों का बास (८ किलोमीटर), मोरिया (९ किलोमीटर), पड़ियाल (११ किलोमीटर), भोजासर (१३ किलोमीटर) और पलीना (१४ किलोमीटर) सबसे निकटवर्ती गाँव है। राजस्व गाँव देणोक के अंतर्गत आने वाले गाँव - देणोक , उदयनगर , तेजासर,बरसिंगो का बास ,इंदो का बास आदि। विभिन्न वर्गों के लोग - (जाट - जाखङ)


इंदों का बास (८ किलोमीटर), मोरिया (९ किलोमीटर), पड़ियाल (११ किलोमीटर), भोजासर (१३ किलोमीटर) और पलीना (१४ किलोमीटर) सबसे निकटवर्ती गाँव है। राजस्व गाँव देणोक के अंतर्गत आने वाले गाँव - देणोक , उदयनगर , तेजासर,बरसिंगो का बास ,इंदो का बास आदि। विभिन्न वर्गों के लोग - (जाट – जाखङ) राजपुत ,(मेघवाल-मायल, परिहार ) भील, ब्राह्मण , मोची, ढोली, नायक, योगी,साँसी, विश्नोई ,मुस्लिम आदि निवास करते है तथा मारवाङी , राजस्थानी, हिन्दी भाषा बोली जाती हैं।


गांव मे एक छोटा राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक 🏦 हैं। गांव मे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हैं। एक निजी विद्यालय हैंडिस्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय हैं गांव के बाहर की तरफ ठाकुर जी का मंदिर, स्वामी जी का मंदिर,नागणेची माता मंदिर है। गांव के मैन बाजार में एक मुस्लिम धर्म की मस्जिद भी है। यहां लोगो का मुख्य कार्य खेती करना है ।

सन्दर्भ

साँचा:asbox