दाढ़ी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

दाढ़ी वयस्क नर मनुष्य के मुँह में गाल, ठोड़ी और गले में बालों की उपज को कहते हैं। वैसे तो दाढ़ी केवल वयस्क नर मनुष्य के ही होती है लेकिन कभी-कभी हार्मोन की गड़बड़ी के कारण यह बच्चों और महिलाओं के मुँह में भी उग आती है। दाढ़ी शब्द की उतपत्ति दाढ़ शब्द से हुयी है जिसका अर्थ है पिछला जबड़ा। क्योंकि बाल दाढ़ के बाहर यानि गाल पर उगते हैं इसलिए इसे दाढ़ी कहा जाता है।

विभिन्न प्रकार की दाढ़ियाँ

विभिन्न प्रकार की दाढ़ियों में से कुछ नीचे दर्शाई गयी हैं:-

बाहरी कड़ियाँ