तरुण विजय

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
तरुण विजय
Tarun Vijay.jpg

पद बहाल
जुलाई 2010 – जुलाई 2016
उत्तरा धिकारी प्रदीप टम्टा
चुनाव-क्षेत्र उत्तराखण्ड

जन्म साँचा:br separated entries
राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी
बच्चे 2
निवास देहरादून, उत्तराखण्ड
शैक्षिक सम्बद्धता बी. ए.
व्यवसाय भारतीय
साँचा:center

तरुण विजय (जन्म 2 मार्च 1956) भारतीय राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत पत्रकार एवं चिन्तक हैं। सम्प्रति वे श्यामाप्रसाद मुखर्जी शोध संस्थान के अध्यक्ष हैं। वह 1986 से 2008 तक करीब 22 सालों तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुखपत्र पाञ्चजन्य के संपादक रहे। फिलहाल वह डॉ॰ श्यामाप्रसाद मुखर्जी रिसर्च फाउंडेशन के डायरेक्टर के पद पर हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरूआत ब्लिट्ज़ अखबार से की थी। बाद में कुछ सालों तक फ्रीलांसिंग करने के बाद वह आरएसएस से जुड़े और उसके प्रचारक के तौर पर दादरा और नगर हवेली में आदिवासियों के बीच काम किया। तरुण विजय शौकिया फोटोग्राफर भी हैं और हिमालय उन्हें बहुत लुभाता है। उनके मुताबिक सिंधु नदी की शीतल बयार, कैलास पर शिवमंत्रोच्चार, चुशूल की चढ़ाई या बर्फ से जमे झंस्कार पर चहलकदमी - इन सबको मिला दें तो कुछ-कुछ तरुण विजय नज़र आएंगे।

कृतियाँ

  • वामपंथी कलुष-कथा
  • कैलाश मानसरोवर - साक्षात्‌ शिव से संवाद
  • India Battles to Win

बाहरी कड़ियाँ