तरुण तेजपाल

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
तरुण तेजपाल
Tarun J Tejpal 2007.jpg
जन्म तरुण जे तेजपाल
15 March 1963 (1963-03-15) (आयु 61)
जलंधर, पंजाब, भारत
राष्ट्रीयता भारतीय
व्यवसाय पत्रकार

तरुण तेजपाल (पंजाबी: ਤਰੁਣ ਤੇਜਪਾਲ, जन्म; 15 मार्च 1963) एक भारतीय पत्रकार, प्रकाशक और उपन्यासकार हैं। तेजपाल मार्च 2000[१] में शुरू हुई तहलका नामक पत्रिका का प्रकाशक और प्रधान संपादक हैं, लेकिन नवम्बर 2013 की शुरुआत के छह महीने के लिए इन्होने अपना पद छोड़ दिया है। तेजपाल ने इससे पहले इंडिया टुडे और इंडियन एक्सप्रेस समूह में संपादक के तौर पर और आउटलुक में प्रबंध संपादक के तौर पर काम किया है।

जीवनी

तेजपाल के पिता भारतीय सेना में थे और इसी कारण से उनका पालन पोषण देश के विभिन्न भागों में हुआ। उन्होंने पंजाब के चण्डीगढ़ में स्थित पंजाब विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में स्नातक की शिक्षा उतीर्ण की।[२][३] उनका विवाह सलाम बालक ट्र्स्ट की ट्रस्टी गीतन बत्रा से हुआ। तेजपाल अपने परिवार सहित नई दिल्ली में रहते हैं।[४]

कथित यौन उत्पीड़न और दुराचार

20 नवम्बर 2013 को तहलका पत्रिका ने अपने स्टाफ को सूचित किया कि तेजपाल अगले छह महीने के लिए संपादक के तौर के तौर पर अपना पद छोड़ रहे हैं क्योंकि एक महिला सहयोगी ने उन पर उसका यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है।[५] तहलका के प्रबंध संपादक को ईमेल द्वारा भेजी गयी अपनी विस्तृत शिकायत और फिर तेजपाल द्वारा मांगी गयी लिखित माफी के जवाब में, महिला सहयोगी ने मांग की है कि तहलका तेजपाल के विरुद्ध भारत के उच्चतम न्यायालय द्वारा "विशाखा फैसले" में दिये गये दिशा निर्देशों के तहत कार्रवाई करे।[६] गोवा में घटित इस घटना में गोवा पुलिस ने तेजपाल के खिलाफ बलात्कार सहित कई आरोपों में प्राथमिकी दर्ज की है।[७]

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ