डोलड्रम या शान्त पवन की पेटी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
डोलड्रम जनवरी में (नीला) और जुलाई में (लाल)

भूमध्यरेखा के दोनों ओर 10° डिग्री अक्षाशों तक निम्न वायुदाब की पेटी होती हैं। यहां पवनें शान्त होती है, इसलिए इसे शान्त पेटी या डोलड्रम कहतें हैं।


विषुववृत्त उत्तर ओर दक्षिण से सुमारे 5 अंश अक्षयवृत्त की ओर को होनेवाले पट्टे को डोलड्रम कहते है.

उच्च ताप के फलस्वरूप वायु गर्म होकर विषुवतीय क्षेत्र पर ऊपर की ओर उठती है और विषुवतीय निम्न दाब पेटी का निर्माण करती है। जो भूमध्य रेखा से लेकर लगभग 10° उत्तर और दक्षिण तक विस्तृत है। डोलड्रम निम्न वायुमंडलीय दाब वाली विषुवतीय पेटी है जहाँ उत्तर-पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी व्यापारिक पवनें अभिसरण करती हैं

शांत दशाओं के साथ निम्न दाब, वित्तीय निम्न दाब पेटी की विशेषता होती है।

इस क्षेत्र में सामान्यतः: धरातलीय क्षैतिज पवन नहीं चलती हैं क्योंकि इस कटिबंध में आने वाली पवन इसकी सीमाओं के समीप पहुंचते ही गर्म होकर ऊपर उठने लगती हैं। इस प्रकारे इस कटिबन्ध में केवल ऊध्र्वाधर वायु धाराएं ही पाई जाती हैं। वायुमंडलीय दशाओं के अत्यधिक शांत रहने के कारण ही इस कटिबंध को डालड़म भी कहा जाता है। 
डोलड्रम में संवहनीय प्रकार की वर्षा होती है। यह उष्ण और आर्दै वायु के अत्यधिक ऊंचाई तक संवहनीय है । उत्पन्न होती है।