ज्योति आम्गे

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
ज्योति आम्गे
जन्म साँचा:birth date and age
नागपुर, भारत
ऊंचाई साँचा:height
प्रसिद्धि कारण विश्व की सबसे छोटे कद की जीवित महिला

ज्योति आम्गे (जन्म: १६ दिसम्बर १९९३) लिम्का बुक ऑफ रिकार्डस और गिनीज बुक ऑफ व‌र्ल्ड रिकार्ड के अनुसार विश्व की सबसे छोटे कद की महिला हैं।[१][२]

दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आमगे जो की नागपुर की रहने वाली हैं। इनको 16-नवंबर-2011 को अपने १८वें जन्म दिन पर मिला सबसे उपहार एक ख़िताब के रूप में।[३] दुनिया की सबसे छोटी महिला होने का और यह अवार्ड गिनीज बुक ऑफ़ वर्ड रिकार्ड के अधिकारियो के द्वारा दिया गया, इससे पहले यह ख़िताब अमेरिकी महिला ब्रिजेट जॉर्डन के नाम था। इससे पहले ज्योति आमगे को 2009 में भी टीनएजर में ही ख़िताब मिल चूका हैं. दुनिया की सबसे की छोटी लड़की होने का उस वक़्त इनकी लम्बाई 61.95 सेंटीमीटर थी।

ज्योति आमगे का जन्म नागपुर में 16 दिसम्बर 1993 को हुआ था, और उन्हें एकॉन्ड्रोप्लेसिया यानि बौनेपन की बीमारी थी. लेकिन कभी अपनी इस बीमारी से हतास नहीं हुयी. और दुनिया का डट कर सामना किया। इनका कहना हैं की मैं बहुत खुश हु की आज मुझे दुनिया की सबसे छोटी महिला होने का ख़िताब मिला और अलग अलग देशो में घुमने का मौका मिला।

ज्योति का सपना बॉलीवुड फिल्मो में काम करने का और यह सुनहरा सपना अपना पूरा किया बॉलीवुड की दो फिल्मो में काम कर के और बिग बॉस सीजन ६ में भी काम किया और ज्योति आमगे अमेरिका में बनी हॉरर स्टोरी फ्रेक शो' में भी काम किया।

जैन मुनि तरुण सागर के कड़वे प्रवचन के सातवें अंक का भी विमोचन किया और इस किताब की ऊँचाई 30 फीट की थी. और इस किताब को भी लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड और साथ ही वर्ल्ड रिकार्ड ऑफ इंडिया की टीम ने दुनिया की सबसे बड़ी पुस्तक का खिताब भी दिया।

ज्योति आमगे

साँचा:reflist

बाहरी कड़ियाँ

साँचा:succession box
  1. साँचा:cite news
  2. साँचा:cite web
  3. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।