छोटी रेल लाइन

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(छोटी लाइन से अनुप्रेषित)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

छोटी रेल लाइन अथवा नैरो गेज रेलवे (अथवा नैरो रेल लाइन) एक रेलवे है जिसका रेल गेज मानक रेलवे गेज से 1,435 मि.मी. (4 फीट 8½ इंच) से भी छोटा होता है। वर्तमान में मौजूदा छोटी रेल लाइनों की गेज 600 मि.मी. (1 फीट 11⅝ इंच) और 3 फीटइंच (1,067 मि.मी.) के मध्य स्थित है।