चौथा सप्तक

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

चौथा सप्तक अज्ञेय द्वारा संपादित कृति है। इसमें हिंदी के कुल सात कवियों की कविताएँ संकलित हैं। चौथा सप्तक 1979 ईस्वी में प्रकाशित हुआ । इन सात कवियों में अवधेश कुमार (1945) , राजकुमार कुंभज (1947), स्वदेश भारती (1939), नंदकिशोर आचार्य (1945), सुमन राजे (1938-2008), श्रीराम वर्मा (1935) तथा राजेंद्र किशोर आदि सम्मिलित हैं।

साँचा:asbox