चिली का इतिहास
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
चिली क्षेत्र कम से कम ३००० ईसा पूर्व से जनसंख्या वाला क्षेत्र है। सोलहवीं शताब्दी से स्पेनियों ने वर्तमान चिली क्षेत्र को नियंत्रण में करना प्रारम्भ कर दिया तथा वे उपनिवेश बनाने लगे। चिली १५४० से १८१८ ईस्वी तक स्पेन का उपनिवेश रहा। १८१८ ईस्वी में यह स्पेन से स्वतंत्रता प्राप्त की। देश का आर्थिक विकास होना प्रारम्भ हुआ, देश का प्रथम कृषि उत्पाद साल्टपीटर और ताम्बे का निर्यात होना प्रारम्भ हुआ। कच्चे माल की उपलब्धता ने देश में आर्थिक कायापलट हुआ जिससे देश आत्मनिर्भर हो गया।
बाहरी कड़ियाँ
- साँचा:cite web
- History of Chile (book by Chilean historian Luis Galdames)