घेवड़ा, जोधपुर
घेवड़ा राजस्थान के जोधपुर ज़िले के तिंवरी तहसील का एक गांव है। घेवड़ा से जोधपुर शहर लगभग 50 किलोमीटर दूर है तथा तिंवरी एवं मथानिया एवंं औसिंंया इनके सबसे नजदीकी कस्बे है।[१]
गांव में एक मुख्य मंदिर सावलों जी का है इसके अलावा बस स्टैंड से 800 मीटर दूर रूपावतों का बेरा पर लगभग 500वर्ष प्राचीन बाबा रामदेवजी का मंदिर स्थित है जिसके बारे में मान्यता है कि बाबा रामदेवजी मसुरिया जोधपुर होते हुए यहाँ पधारे तथा विश्राम किया लालसिंह जी राजपुरोहित के पूर्वजों को दर्शन दिए और यहाँ पर पानी का कुँआ बनाने का बोला फिर यहाँ से रामदेवरा प्रस्थान कर दिए ।तब से लेकर आज तक लालसिंह के परिवार द्वारा यहाँ नित्यविहार पूजा अर्चना की जाती है ।भाद्रपद शुक्ल द्वितीय को यहाँ दर्शन करने आने वाले भक्तो की भीड़ रहती है ।ऐसी मान्यता है कि यहाँ श्रद्धा से आने वाले भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण होती है । इसके अलावा गाँव में शिवजी का भी मंदिर है एवं सती माता के स्थान है। गाँव के मुख्य बस स्टैंड से 1 किलोमीटर की दूरी पर तिंवरी रोड़ पर गौशाला स्थित है । गाँव की सीमा पर झुंझार सिंह जी भोमिया जी का स्थान है। मुख्यतः यहाँ राजपुरोहित जाति के लोग ज्यादा है इसके अलावा भी चौधरी (जाट),माली,माहेश्वरी, वैंंष्णव ,दर्जी,सुथार, नाई, मेगवाल सहित सभी जातियों के लोग निवास करते है तथा यहाँ के लोग व्यापार और कृषि कार्य पर निर्भर हैं। शिक्षा के लिए गाँव में उच्च माध्यमिक सरकारी विद्यालय है। एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी है ।