गौतम ऋषि महादेव (भुरीया बाबा)

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

साँचा:ambox भुरीया बाबा मीणा जनजाति के इष्टदेव है।

स्थिति गौतम ऋषि महादेव मन्दिर राजस्थान के सिरोही जिले में पाली की सीमा पर है। यह सिरोही जिले के पोसालिया गाव में आता है। यह अरावली की सुरम्मिय वादीयो में सुकडी नदी के किनारे पर स्थिती है।

भुरीया बाबा का मेला यहाँ वर्दीधारी पुलिस का आना मना है यह मेला प्राचीन काल से चला आ रहा है पूर्व मे इस मेले मे मीणा समाज के मुख्य पंच मीणा ठाकुर और सिरोही महाराजा की कुर्सी पास पास लगती थीं और पूरा समाज मेले का आनंद उठाता था |

इस स्थान मुख्य आकषृर्ण यहाँ पर भरने वाला मेला है। मेले का आयोजन हर वर्ष 13 से 15अर्पेल तक होता है। मेले में सभी जगह के मीणा समाज के लोग आते हैं।

मीणा लोग भूरिया बाबा (गौतमेश्वर) को अपना आराध्य मानते हैं।