गोविन्दा की फ़िल्में

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
गोविन्दा २०१३ में किसी पुरस्कार पार्टी के दौरान

गोविन्दा (जन्म: २१ दिसंबर, १९५८) हिन्दी फ़िल्मों के एक अभिनेता हैं। उनके [१] नाम बॉलीवुड मे एक वर्ष मे सबसे अधिक फिल्‍म देने का रिकार्ड भी इनके नाम दर्ज है। इन्होंने अपने फ़िल्मी कैरियर [२] की शुरुआत १९७७ में मिट जाएंगे मारने वाले नामक फ़िल्म से की थी ये एक हास्य अभिनेता के रूप में मुख्य रूप से जाने जाते हैं[३][४]

मुख्य फिल्में

वर्ष फ़िल्म चरित्र टिप्पणी
२०१४ हैप्पी एंडिंग अरमान
किल दिल भैयाजी
होलीडे सीनियर ऑफिसर कमांडिंग प्रताप
२०१३ समाधि पुलिस उपमहानिरीक्षक
दीवाना मैं दीवाना बसंत
२०११ दिल्ली सफारी बजरंगी (आवाज)
लूट पंडित
नॉटी @ 40 संजीव श्रीवास्तव
२०१० रावण विजय कुमार
२००९ वांटेड स्वयं
डू नॉट डिस्टर्ब राज
लाइफ पार्टनर जीत ओबेरॉय
चल चला चल दीपक
२००८ हमसे है जहां
मनी है तो हनी है बॉबी अरोड़ा
२००७ ओम शांति ओम स्वयं
जहाँ जायेगा हमें पायेगा करण / बॉबी सिंह / शेर खान
पार्टनर भास्कर दिवाकर च्होउधरी
सलाम-ए-इश्क राजू
२००६ भागम भाग
सैंडविच
२००५ सुख
खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे
२००३ एक और एक ग्यारह तारा
राजा भैया
२००२ अँखियों से गोली मारे
वाह ! तेरा क्या कहना
चलो इश्क लड़ायें राजू
प्यार दीवाना होता है
२००१ जोड़ी नम्बर वन
क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता
अलबेला
आमदनी अठन्नी खर्चा रुपइया
दिल ने फिर याद किया प्रेम
२००० बेटी नम्बर वन
शिकारी
कुंवारा
हद कर दी आपने
जिस देश में गंगा रहता है
जोरू का गुलाम
१९९९ हसीना मान जायेगी
अनाड़ी नम्बर वन
हम तुम पे मरते हैं
राजाजी
१९९८ बड़े मियाँ छोटे मियाँ
महाराजा
आंटी नम्बर वन
दुल्हे राजा
अचानक
परदेसी बाबू
१९९७ दीवाना मस्ताना
अग्निचक्र
हीरो नम्बर वन
लोहा गोविन्दा
दो आँखें बारह हाथ
गैम्बलर
बनारसी बाबू
भूत बंगला
दिल दीवाना माने ना
कौन रोकेगा मुझे
नसीब
१९९६ माहिर
साजन चले ससुराल
अपने दम पर
छोटे सरकार
ज़ोरदार
१९९५ किस्मत
आंदोलन
रॉक डांसर
कुली नं. 1 राजू
हथकड़ी
१९९४ राजा बाबू राजा बाबू
इक्का राजा रानी
ब्रह्म
भाग्यवान
आग
बेटा हो तो ऐसा
प्रेम शक्ति
खुद्दार
दुलारा
दुलारा
१९९३ प्रतीक्षा राजा
मुकाबला
आदमी खिलौना है
ज़ख्मों का हिसाब
आँखें
आँखें
१९९२ शोला और शबनम
ज़ुल्म की अदालत
जान से प्यारा
राधा का संगम
१९९१ कर्ज़ चुकाना है
भाभी
हम
१९९० आवारगी
इज़्ज़तदार
खतरनाक
तकदीर का तमाशा
स्वर्ग
काली गंगा
अपमान की आग
महासंग्राम
नया खून
रईसज़ादा
१९८९ पाप का अंत
फर्ज़ की जंग
दो कैदी
सच्चाई की ताकत
ताकतवर
जंगबाज़
आखिरी बाज़ी
गैर कानूनी
घराना
तेरी पायल मेरे गीत
दोस्त गरीबों का
जैसी करनी वैसी भरनी
जैंटलमैन
बिल्लू बादशाह
आसमान से ऊँचा
१९८८ हलाल की कमाई
घर में राम गली में श्याम
हत्या
पाप को जला कर राख कर दूँगा
जीते हैं शान से
प्यार मोहब्बत
घर घर की कहानी
दरिया दिल
शिव शक्ति
१९८७ मरते दम तक
खुदगर्ज़
प्यार करके देखो
दादागिरी
सिंदूर
मेरा लहू
१९८६ तन बदन
लव 86 विक्रम दोषी
सदा सुहागन
ड्यूटी
इलज़ाम
1977 मिट जायेंगे मिटने वाले

बतौर निर्माता

वर्ष फ़िल्म टिप्पणी
2005 सुख [५]

सन्दर्भ