गोपाल गांव, चौखुटिया तहसील

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
गोपाल गाँव
ख़ज़ानी
  • गोपाल गाँव, चौखुटिया तहसील में भारत के उत्तराखण्ड राज्य के अन्तर्गत कुमाऊँ मण्डल के अल्मोड़ा जिले का एक सुन्दर गाँव है। जो कि अपनी सुंदरता और प्राकृतिक सौन्दर्यता के लिए प्रसिद्ध है। गाँव की प्रमुख भाषा कुमाउनी और हिंदी है। इसके उत्तर दिशा में सुरना, दक्षिण मे बसोली, पूर्व में फड़िका और पश्चिम दिशा में चमन गांव स्थित है।
  • गाँव का मुख्य व्यसाय कृषि तथा पशु पालन है। यहां  के लोग अनेक प्रकार के सब्ज़ियों का भी उत्पादन करते है जिसमे मुख्यतः आलू,प्याज,लहसन,गढेरी(अरबी ) आदि है।  जो यहां के आय का प्रमुख साधन हैं
  • गाँव के समीप ही प्राथमिक विद्यालय सुरना गोपाल गाँव हैं जिसकी दूरी गाँव से लगभग 2 km  हैं तथा हाई स्कूल- विद्यालय तिमिलखाल मे हैं जिसकी दूरी गाँव से लगभग 4.5 km तथा इण्टर विद्यालय, मासी तथा जौरासी मे है जिनकी दूरी गाँव से लगभग 8.0 km हैं गाँव के युवा शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रतिदिन पैदल चलकर  शिक्षा ग्रहण करने के लिए इन विद्यालयों में जाते हैं।
गोपाल गांव, चौखुटिया तहसील
—  गाँव  —
निर्देशांक: (निर्देशांक ढूँढें)
समय मंडल: आईएसटी (यूटीसी+५:३०)
देश साँचा:flag
राज्य उत्तराखण्ड
[[उत्तराखण्ड के मण्डल|मण्डल]] कुमाऊँ मण्डल
ज़िला अल्मोड़ा
संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र
विधायक निर्वाचन क्षेत्र द्वाराहाट विधानसभा क्षेत्र
जनसंख्या ९२
आधिकारिक भाषा(एँ) कुमाउनी और हिंदी
  साँचा:collapsible list


  • गाँव का मुख्य बाजार मासी तथा चौखुटिया है जिनकी दूरी क्रमशः 8.0 km  तथा 20.00 km है। गाँव के ग्रामीण इन्ही मुख्य बाजारों से अपने रोजमर्रा का सामान पैदल चलकर खरीद कर लाते है।
  • गांव में आप को आम,माल्टा,अनार आदि के पेड़ देखने को मिलेंगे तथा यहाँ के घने जंगलो में आप को बाज,चीड़, काफल,जामुन, उतीश आदि के पेड़ देखने को मिलेंगे और इन्ही घने जंगलो में आप को तेंदुआ, जगली सूअर और अनेक प्रकार के जानवर देखने को मिलेंगे |
  • अगर पिछले कुछ सालो की बात करे तो गांव से पलायन बहुत अधिक संख्या में हुआ है जिसका प्रमुख कारण गांव किसी भी प्रकार का व्यसाय का न होना |

इन्हें भी देखें

अन्य तस्वीरें

  • काफल का पेड़
    गौ साला

साँचा:navbox


साँचा:asbox