गार्ग्य

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

गर्ग (ऋषि)

लेख बातचीत

इस विषय पर समुदाय द्वारा निर्मित सामग्री भी उपलब्ध है

  • स्वचालित अनुवाद

गर्ग ऋषि भारद्वाज के पुत्र थे । वह यादवों के कुल-गुरु थे और उन्होंने भगवान कृष्ण का नाम करण किया था । यह वैदिक और पौराणिक साहित्य में पाया जाता है।[2] वैदिक साहित्य में, गर्ग या तो भारद्वाज या अंगिरस से संबंधित है । कुछ प्राचीन ज्योतिष (समय रखने, खगोल विज्ञान) ग्रंथों का श्रेय गर्ग को दिया जाता है। उन्हें यादवों से संबंधित और राजा पृथु पौराणिक कथाओं के एक भाग के रूप में प्रस्तुत किया गया है।

गर्ग
संबंधन साधु, यादवों के कुल गुरु
व्यक्तिगत जानकारी
अभिभावक
  • भारद्वाज (पिता)
  • सुशीला (माँ)
बच्चे गर्ग्या
राजवंश यादव (कुछ पुराणों के अनुसार)

संदर्भ