आयनन

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(गच्छामीकरण से अनुप्रेषित)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

किसी परमाणु या अणु को गच्छाम में बदलने की प्रक्रिया आयनन (Ionization) कहलाती है। आयनिकृत करने के लिये परमाणु या अणु को कुछ आवेशित कण (इलेक्ट्रॉन अथवा गच्छाम) देने पड़ते है या उससे कुछ आवेशित कण लेने पड़ते हैं। जब किसी गैस का आयनन होता है तो गच्छाम-युग्म (विद्युदणु तथा धन आयन) बनते हैं।

आयनन की विधियाँ

आयनन कई प्रकार से किया जा सकता है-

परमाणु का आयनन

  • परमाणु को किसी उच्च ऊर्जा वाले कण (विद्युदणु, प्रोटॉन या अल्फा-कण) से टक्कर कराकर
  • उच्च ऊर्जा वाले अनावेशित परमाणुओं के परस्पर संघट्ट (टक्कर) द्वारा (ऊष्मीय आयनन)

अणु का आयनन

आयनन ऊर्जा

स्क्रिप्ट त्रुटि: "main" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।