के॰ जी॰ बालकृष्णन

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(के.जी.बालकृष्णन से अनुप्रेषित)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
न्यायमूर्ति

कोनकुप्पकतिल गोपिनाथन बालकृष्णन

के॰ जी॰ बालकृष्णन

न्यायमूर्ति के.जी.बालकृष्णन


कार्यकाल
14 जनवरी 2007 – 7 जून 2010
द्वारा नियुक्त अब्दुल कलाम
पूर्व अधिकारी वाई.के. सभरवाल

कार्यकाल
7 जून 2010 – 11 मई 2015

जन्म साँचा:birth date and age
थलायोलपारम्बू, त्रावणकोर,
ब्रिटिश भारत
राष्ट्रीयता भारतीय
व्यवसाय न्यायाधीश

कोनकुप्पकतिल गोपिनाथन बालकृष्णन (साँचा:lang-ml) (जन्म: 12 मई 1945) जिन्हें के.जी.बालकृष्णन के नाम से ज्यादा जाना जाता है, भारत के 37 वें मुख्य न्यायाधीश थे। ये पहले मलयाली मुख्य न्यायाधीश बने थे।

प्रारंभिक जीवन

न्यायमूर्ति का जन्म त्रावणकोर के कस्बे थलायोलपारम्बू मे पुलाया दरिद्र परिवार में हुआ था जो वर्तमान में केरल राज्य का कोट्टयम जिला है।

सन्दर्भ

साँचा:succession box