कुड़ुख

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(कुड़ुख़ से अनुप्रेषित)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
कुड़ुख
कुड़ुख़
बोलने का  स्थान भारत, बंगलादेश, नेपाल
क्षेत्र ओड़िशा
समुदाय कुड़ुख़ लोग (उराँव लोग)
मातृभाषी वक्ता लगभग २० लाख (२००१ अनुमान)
भाषा परिवार
द्रविड़
उपभाषा
उराँव
किसान
धांगड़
लिपि देवनागरी, तोलोंग सीकी
भाषा कोड
आइएसओ 639-2 kru
आइएसओ 639-3 इनमें से एक:
kru – कुड़ुख़
kxl – नेपाल कुड़ुख़ (धांगड़)
साँचा:location map

कुड़ुख या 'कुरुख' एक भाषा है जो भारत, नेपाल, भूटान तथा बांग्लादेश में बोली जाती है। भारत में यह बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखण्ड एवं पश्चिम बंगाल के उराँव जनजातियों द्वारा बोली जाती है। यह द्रविण परिवार से संबन्धित है। इसको 'उराँव भाषा' भी कहते हैं।

छत्तीसगढ़ में बसने वाली उरांव जाति की बोली को कुरुख कहते हैं। इस भाषा में तमिल और कनारी भाषा के शब्दों की बहुतायत है। कुड़ुख भाषा को पश्चिम बंगाल में राजकीय भाषा के रूप में फरवरी २०१८ में स्वीकृति मिली थी।[१]

सन्दर्भ

  1. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।

इन्हें भी देखें

बाहरी कड़ियाँ