कायान्तरण (भूविज्ञान)
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
साँचा:asbox भौमिकी के सन्दर्भ में, जब किसी शैल का भूवैज्ञानिक स्वरूप (टेक्चर), बिना पिघलकर मैग्मा बने ही, बदल जाय तो इसे कायान्तरण (Metamorphism) कहते हैं। अर्थात यह एक ठोस से दूसरे ठोस में परिवर्तन की प्रक्रिया है। यह परिवर्तन मुख्यतः ऊष्मा, दाब, तथा रासायनिक रूप से सक्रिय द्रवों के प्रवेश के कारण सम्भव होता है।
इन्हें भी देखें
- कायान्तरण (जन्तु विज्ञान) (Metamorphosis)
- कायांतरित शैल (मेटामॉर्फिक रॉक्स)